शेयर करें...
Join WhatsApp Group
Click Here
Share this News
रजकम्मा(पाली19 अक्टूबर 2025(KRB24NEWS))-विद्यालय को देवालय की संज्ञा प्रदान करते हुए माननीय शिक्षा मंत्री के आह्वान पर स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर के छात्रों ने एक दीया मुख्यमंत्री के नाम से प्रज्वलित किया।

तमसो मा ज्योतिर्गमय आदर्श वाक्य को आत्मसात करते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अपने विद्यालय में प्राचार्य राजीव जोगी के निर्देशानुसार व्याख्याता विनोद जायसवाल के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर साहिल,मनीष और रितेश ने द्वीप प्रज्वलित किया।

इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि आज रूप चौदस के अवसर पर प्रज्वलित दीपक की रोशनी विद्यालय परिसर के साथ पूरे प्रदेश के अंधकार को दूर करेगी।कल दीपावली के अवसर पर लगभग 51 छात्र -छात्राएं उपस्थित रहकर विद्यालय को दीपक की लौ से आलोकित करने का संकल्प लिया है।




You must be logged in to post a comment.