धान खरीदी में फर्जीवाड़ा कर 65 लाख का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, फास्टरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

शेयर करें...

मुंगेली// धान खरीदी केंद्र तरवरपुर में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए फास्टरपुर पुलिस ने केंद्र प्रभारी सरजूराम बघेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर करीब 65 लाख रुपये के गबन का आरोप है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में की गई।

Join WhatsApp Group Click Here

मामले की शुरुआत तब हुई जब शाखा प्रबंधक सुमरनदास मानिकपुरी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सेतगंगा ने 7 अक्टूबर को थाना फास्टरपुर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग की जांच रिपोर्ट में वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केंद्र तरवरपुर में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच में पता चला कि खरीदी केंद्र में 39,767.20 क्विंटल धान खरीदा गया था, जिसमें से 36,404.36 क्विंटल धान का परिदान हुआ। परंतु 2,094.64 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 65,02,684 रुपये थी, गायब पाया गया।

आरोप है कि केंद्र प्रभारी सरजूराम बघेल ने यह धान धोखाधड़ी कर गबन किया। रिपोर्ट के आधार पर थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 65/2025, धारा 318(4) और 316(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के गांव फंदवानीकापा में दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसके कब्जे से धान खरीदी रजिस्टर जब्त किया गया। पुलिस ने सरजूराम बघेल (46 वर्ष) निवासी फंदवानीकापा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Scroll to Top