शेयर करें...
जांजगीर// जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को देवरी पिकनिक स्पाॅट में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकनिक मना रहे 5 युवक-युवती हसदेव नदी में नहाने के दौरान डूब गए। बताया जा रहा है कि इनमें एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया है, जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों की रात तक तलाश करने का प्रयास किया गया। लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण कोई सफलता नही मिल सकी। पुलिस एक बार फिर रविवार की सुबह से तीनों लातपा युवक-युवती की तलाश हसदेव नदी में करेगी।
जानकारी के मुताबिक ये घटना पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव का है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर से दो युवक दयालबंद निवासी अंकुर कुशवाहा और अशोक नगर निवासी आशीष भोई और दो युवती सरकंडा निवासी स्वर्णा रेखा ठाकुर और मोनिका सिन्हा पिकनिक मनाने देवरी पहुंचे थे। उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्त अर्जुनी अकलतरा निवासी लक्ष्मी शंकर राय को भी देवरी बुलाया था। शाम को पिकनिक मनाने के दौरान सभी नदी में नहाने के लिए उतर गये। इस दौरान अचानक हसदेव नदी में पानी के तेज बहाव में सरकंडा निवासी युवती स्वर्णा रेखा ठाकुर बहने लगी। उसे बचाने के लिए दयालबंद निवासी अंकुर कुशवाहा और आशीष भोई नदी में कूद पड़े।
लेकिन तेज धार में तीनों ही लापता हो गए। वहीं पानी के तेज बहाव में डूब रहे लक्ष्मी शंकर राय और माेनिका सिंह को स्थानीय लोगों ने तैरकर बचा लिया। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने तत्काल आपदा प्रबंधन से संपर्क कर गोताखारों को बुलाया गया। जिसके बाद देर रात तक नदी में बहे तीनों युवक-युवती का रेस्क्यू आॅपरेशन चलाकर तलाश किया जाता रहा। लेकिन तीनों का कोई पता नहीं चल सका। हादसे की सूचना मिलने के बाद बिलासपुर से लापता युवक-युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा अब रविवार की सुबह एक बार फिर लापता लोगों की तलाश शुरू की जायेगी।