सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 8 किलो 335 ग्राम गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// थाना सरिया पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 8 किलो 335 ग्राम गांजा बरामद किया है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जप्त की गई संपत्ति की कुल कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गोविंद सिंह पिता हरिराम उम्र 38 वर्ष, निवासी गौरव नगर, देवास (मध्य प्रदेश) फोर्ड क्लासिक कार क्रमांक MH 04 GD 3812 में उड़ीसा से गांजा लेकर देवास की ओर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर सरिया थाना पुलिस ने सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी कर कार को रोका। तलाशी के दौरान कार के अंदर बने गुप्त चेंबर से 8 किलो 335 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह उड़ीसा के जिला बौद्ध से गांजा खरीदकर मध्य प्रदेश ले जा रहा था। पुलिस ने मौके से 8 किलो 335 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 85 हजार रुपए), एक मोबाइल (15 हजार रुपए) और कार (2 लाख रुपए) जप्त की है। कुल जप्त संपत्ति की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाना सरिया में अपराध क्रमांक 228/2025 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में सउनि सुमन चौहान, प्रआर सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई, आरक्षक श्रवण टंडन, राजकुमार अनुज सिदार, प्यारे साव, दिलीप स्नेही, नर्मदा यादव और पूरी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Scroll to Top