ग्राम पंचायत कोतरा का पंचायत भवन जर्जर, ग्रामीण डर के साए में करते हैं काम..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कोतरा इन दिनों प्रशासनिक लापरवाही का शिकार है। हजारों की आबादी वाले इस पंचायत का भवन इतना जर्जर हो चुका है कि यहां बैठकर काम करना खतरे से खाली नहीं है। बावजूद इसके आज भी सभी सरकारी और पंचायत से जुड़े कार्य इसी जर्जर भवन में हो रहे हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

भवन की दीवारों में जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं। हालात इतने खराब हैं कि दरारों से आरपार देखा जा सकता है। फर्श पूरी तरह टूट चुका है और छत से लगातार सीमेंट-गिट्टी झड़कर गिरती रहती है। कई जगह सरिया तक बाहर निकल आए हैं। लंबे समय से मरम्मत या देखरेख नहीं होने से यहां गंदगी का अंबार है। नतीजा यह है कि पंचायत भवन सांप, बिच्छू और जहरीले कीड़ों का अड्डा बन चुका है।

ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण कर्मचारी मजबूरी में इसी खतरनाक भवन में बैठकर कार्य करते हैं। उन्हें हमेशा इस बात का डर सताता है कि कहीं अचानक यह भवन ढह न जाए। इसके बावजूद न तो प्रशासन की ओर से और न ही ग्राम पंचायत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई ठोस कदम उठा पाए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बाद भी नए पंचायत भवन की स्वीकृति तक नहीं मिली है। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है।

Scroll to Top