शिक्षक दंपत्ति पर दबंगई और मारपीट करने का आरोप, ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान मचा बवाल, विष्णुपाली का मामला..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// डोंगरीपाली थाना क्षेत्र के ग्राम विष्णुपाली अभिडीह में गुरुवार को बड़ा बवाल खड़ा हो गया। गांव में जला ट्रांसफार्मर बदला जा रहा था, तभी शिक्षक महिला अनुसुइया सिदार और उनके पति कार्तिक सिदार ने ग्रामीणों के साथ झगड़ा कर मारपीट कर दी। जिसके बाद ग्रामीण डोंगरीपाली थाना पहुंच दबंगई का आरोप लगाते शिकायत किए है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था। 1 अक्टूबर को नया ट्रांसफार्मर लगाने बिजली विभाग की टीम पहुंची। जिस जगह ट्रांसफार्मर लगाया जाना था, उसे कार्तिक सिदार और उसके परिवार ने कांटा तार लगाकर घेर रखा था। ग्रामीणों ने जब तार हटाया तो अनुसुइया सिदार और उनके परिवार वालों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद डंडा लेकर ग्रामीणों को मारने दौड़ पड़े।

अचानक हुए इस बवाल से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण किसी तरह वहां से हटे और फिर बड़ी संख्या में डोंगरीपाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। उन्होंने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक दंपत्ति आए दिन गांव में दबंगई दिखाते हैं और अब हद तो तब हो गई जब सार्वजनिक कामकाज में भी अड़ंगा डाल दिया गया। इस घटना से गांव में आक्रोश का माहौल है।

Scroll to Top