शेयर करें...
रायगढ़// नवरात्रि के पावन अवसर पर तराईमाल स्थित सिद्धपीठ माता बंजारी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए एक नई सुविधा जुड़ गई है। समाजसेवी और उद्योगपति संजय अग्रवाल (एन आर ग्रुप) व उनके परिवार की पहल पर तैयार सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षा हॉल का लोकार्पण एन आर ग्रुप के चेयरमैन नंदकिशोर अग्रवाल ने किया। इस हॉल के बन जाने से अब त्योहारों और विशेष अवसरों पर उमड़ने वाली भीड़ के बीच श्रद्धालु सुरक्षित व आरामदायक ढंग से दर्शन कर पाएंगे।

बता दें कि माता बंजारी मंदिर रायगढ़ का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी यहां दर्शन कर प्रतीक्षा हॉल निर्माण की आवश्यकता जताई थी। उसी सुझाव पर संजय अग्रवाल परिवार ने महज दस माह में यह भव्य हॉल तैयार कर दिया। महाअष्टमी पर्व की संध्या पर आयोजित लोकार्पण समारोह में स्थानीय नागरिकों, उद्योगपतियों और मंदिर समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मंच से उपसरपंच पंचराम मालाकार ने एन आर ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि इस परिवार ने धार्मिक ही नहीं बल्कि सामाजिक, स्वास्थ्य और शैक्षणिक क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया है। समारोह के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और “जय माता दी” के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
You must be logged in to post a comment.