शेयर करें...
रायगढ़// नवरात्रि पर्व के अवसर पर क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। संभागीय उपायुक्त हरिशंकर चौहान और जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमलता चौहान केशला में आयोजित रंगारंग डांस प्रतियोगिता और डूमरमुड़ा में एक शाम माता के नाम जगराता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

दोनों जगह पहुंचे अतिथियों का समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। डूमरमुड़ा स्थित रामचंडी मंदिर परिसर में हुए जगराता में रायपुर से आए सरस म्यूजिकल ग्रुप ने भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान उपायुक्त हरिशंकर चौहान ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण और अधिक भक्ति-रस से भर उठा।
ग्रामीण भक्ति संगीत की धुनों पर झूमते-नाचते नजर आए। नवरात्रि का पर्व इन आयोजनों के कारण एकता और उल्लास का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम में उपायुक्त हरिशंकर चौहान और जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमलता चौहान के साथ गुरुजी भुवनेश्वर चौहान, ग्राम पंचायत केशला के सरपंच रविशंकर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे।

गौरतलब है कि डूमरमुड़ा के माता रामचंडी मंदिर में हर साल नवरात्रि के अवसर पर विशेष आयोजन कर माता की सेवा की जाती है। इस वर्ष भी नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है। षष्ठी तिथि पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें लगभग 700-800 कलश लेकर महिलाएं 4 किलोमीटर की यात्रा कर मंदिर तक पहुंचीं और कलश स्थापना की। साथ ही पांच दिनों तक भक्तों के लिए भोग और भंडारे का आयोजन किया गया। नवरात्रि पर्व के इन आयोजनों ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और उत्सव की रोशनी से सराबोर कर दिया।
You must be logged in to post a comment.