नेतनागर में अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, 40 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

रायगढ़// जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जूटमिल पुलिस ने सोमवार को नेतनागर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश दी और एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 40 लीटर महुआ शराब जब्त की है जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपये बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नेतनागर छोटे तालाब मेडपार में अंकित कुमार सेठ हाथ भट्टी से महुआ शराब बनाकर अवैध बिक्री की तैयारी कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को शराब बनाते हुए दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकित कुमार सेठ पिता एकादसिया सेठ उम्र 29 वर्ष निवासी नेतनागर मिरधा पारा बताया।

पुलिस ने आरोपी के पास से 15 और 5 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक डिब्बों में भरी करीब 40 लीटर महुआ शराब बरामद की। शराब बनाने का कोई वैध लाइसेंस अथवा दस्तावेज आरोपी प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने शराब को सीलबंद कर कब्जे में लिया और मौके पर मौजूद मिट्टी का चूल्हा, सिल्वर बर्तन और प्लास्टिक पन्नी को नष्ट कर पंचनामा तैयार किया।

आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत अपराध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव के साथ प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषण साहू, सुशील यादव, बंशीलाल रात्रे और परमानंद पटेल सक्रिय रहे।

Scroll to Top