क्रिकेटर के मौत मामले मे पुलिस ने आरोपी किसान को किया गिरफ्तार, करंट की चपेट में आने से हुई थी खिलाड़ी मनोज की मौत..

शेयर करें...

रायगढ़// तमनार थाना क्षेत्र के पेलमा गांव में करंट से हुई दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव का होनहार क्रिकेटर मनोज पटेल (28) शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस गंभीर घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किसान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here
पुलिस गिरफ्त मे आरोपी किसान

घटना 26 सितंबर की है। प्रार्थी लक्ष्मण पटेल ने बताया कि उसका चचेरा भाई मनोज अदानी कंपनी में काम करने निकला था लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। अगले दिन सुबह गांव वालों ने खोजबीन की तो पेलमा जंगल के नाले के पास मनोज का शव मिला, जो तार से लिपटा हुआ था। जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जंगली सुअर का शिकार करने के लिए करंट बिछाया था।

पुलिस जांच में पता चला कि यह खतरनाक करतूत गांव के 62 वर्षीय मनोहर नायक की थी। उसने उरबा रोड की ओर से 11 केवी पोल से बिजली चोरी कर करीब 28 बांस खूंटियों पर जी.आई. तार बिछाया था। इसी करंट की चपेट में आकर क्रिकेटर मनोज पटेल की जान चली गई।

तमनार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 220/2025 धारा 105 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपी मनोहर नायक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

क्रिकेट खेलने में निपुण और गांव का नाम रोशन करने वाला मनोज की असमय मौत से पूरा इलाका गमगीन है। वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Scroll to Top