रेलवे स्टेशन से पकड़ाया 4 लाख का गांजा, RPF और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई..

शेयर करें...

रायपुर// रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट रायपुर और आबकारी विभाग रायपुर ने संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 16 किलो 400 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये है, बरामद किया गया. यह कार्रवाई 29 सितंबर को रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सैलून साइडिंग के पास रात 10:15 बजे की गई.

Join WhatsApp Group Click Here

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के मार्गदर्शन में RPF पोस्ट रायपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक ए.जेड. चौधरी, प्रधान आरक्षक वी.सी. बंजारे, आरक्षक घम्मन मीणा समेत अन्य साथ ही आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी टैग बहादुर कुर्रे, निरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी, उप निरीक्षक नीलम सवर्णकार और प्रीति कुशवाह की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

आरोपी, मिथुन दिग्गल (26 वर्ष), निवासी ग्राम परमपंगा, टीटामाहा, जिला कंधमॉल, बटागुड़ा, ओडिशा, को दो बैग में 8 बंडल गांजा ले जाते हुए पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजे को बस के जरिए ओडिशा से रायपुर लाया था और ट्रेन के जनरल कोच के टिकट के साथ प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना थी. आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया है, जिसका अपराध क्रमांक 182/2025 है. गांजे को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को आज 30 सितंबर को विशेष NDPS न्यायालय, रायपुर में पेश किया जाएगा.

Scroll to Top