नक्सली रामा इच्छा अरेस्ट : एसईसीएल की कोयला खदान में मजदूरी कर नक्सली संगठन को कर रहा था फंडिंग..

शेयर करें...

कोरबा// छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिला कोरबा से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने छापेमारी कर रामा इच्छा नामक नक्सली को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल की कोयला खदान में मजदूर था और खदान में मजदूर संगठनों के जरिए नक्सलियों को फंडिंग में मदद करता था। कोरबा के कोयला खदान क्षेत्र से संदिग्ध नक्सली के पकड़े जाने की खबर के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही आम लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

Join WhatsApp Group Click Here

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही राजधानी रायपुर से पुलिस ने नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया था। राजधानी से नक्सली दंपति के गिरफ्तार होने के बाद इनके शहरी नेटवर्क को लेकर जांच एजेंसियों ने जांच शुरू की तो कई चैकान वाले खुलासे हुए। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नक्सली आम लोगों के बीच रहकर नक्सली फंडिंग में मदद कर रहे है। इसी कड़ी में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कोरबा में छापामार कार्रवाई कर रामा इच्छा नामक नक्सली को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि रामा रायपुर से पकड़े गए नक्सली दंपति जग्गू कुरसम और कमला कुरसम के संपर्क में था। जिन्हें 23 सितंबर को चंगोराभाठा, रायपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जग्गू और कमला भैरमगढ़ डिवीजनल कमेटी व एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे, जो रायपुर में छिपकर फर्जी दस्तावेजों से रह रहे थे। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जांच में शहरी नक्सली नेटवर्क का खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो जांच एजेंसी रामा से जुड़े कोरबा के अन्य संदिग्धों की जानकारी जुटाकर उनकी भी तलाश कर रही है।

Scroll to Top