खेत में बिछाए तार से क्रिकेटर मनोज पटेल की दर्दनाक मौत, किसान से पूछताछ जारी..

शेयर करें...

रायगढ़// तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेलमा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां खेत में फसल की सुरक्षा के लिए बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान क्रिकेटर मनोज पटेल (28 वर्ष), पिता गोपाल पटेल, निवासी पेलमा के रूप में हुई है।

Join WhatsApp Group Click Here

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 6 बजे मनोज पटेल अपने काम से लौट रहा था और गांव के ही किसान मनोहर नायक के खेत के पास शौच के लिए गया। मनोहर नायक ने जंगली जानवरों से अपनी फसल को बचाने के लिए कथित तौर पर खेत के चारों ओर बिजली के नंगे तार बिछा रखा था। शाम के अंधेरे के कारण मनोज पटेल इन करंट प्रवाहित तारों की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और खेत में बिछाए गए बिजली के तार को जब्त कर लिया। पुलिस ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, किसान मनोहर नायक को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और मर्ग पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की।

Scroll to Top