वीडियो : बरमकेला-संडा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने ली युवक की जान..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला-संडा मार्ग पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 साल के युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सरिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार शारदा पेट्रोल पंप के पास दूसरी बाइक से टकरा गया।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संडा निवासी देवसिंह चौहान बाइक से बरमकेला की ओर आ रहा था। उसी वक्त पेट्रोल पंप से एक और बाइक सवार सड़क पर निकला और दोनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देवसिंह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और कुछ दूर तक घसीटते हुए चला गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद अफरा-तफरी

हादसे को देख आसपास के लोग और पेट्रोल पंप कर्मचारी मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत बरमकेला थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। आए दिन किसी न किसी वाहन की टक्कर या सड़क पर गिरने की घटनाएं सामने आती हैं। देवसिंह की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा इंतजाम किए जाते तो यह जान बच सकती थी।

पेट्रोल पंप पर बैरिकेड की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़े शब्दों में नाराजगी जताई। उनका कहना है कि शारदा पेट्रोल पंप से सीधे मुख्य मार्ग पर वाहन निकल जाते हैं, जबकि वहां किसी तरह का बैरिकेड या सुरक्षा संकेतक नहीं लगा है। बिना रोक-टोक वाहन सड़क पर आने से अक्सर टकराव की स्थिति बनती रहती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पेट्रोल पंप से निकलने वाले रास्ते पर बैरिकेड नहीं होने के कारण ही यह हादसा हुआ। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तुरंत सुरक्षा बैरिकेड और ट्रैफिक नियंत्रण के इंतजाम करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Scroll to Top