शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोनियाडीह के ग्रामीण अवैध महुआ शराब कारोबार से परेशान होकर शुक्रवार को कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचे। करीब 50 ग्रामीणों ने गांव में चल रहे इस धंधे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में तुलसी साहू और उनकी पत्नी लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। कई बार बिलाईगढ़ थाना में शिकायत करने के बावजूद भी यह धंधा बंद नहीं हुआ। गांव में खुलेआम शराब बनाई और बेची जा रही है, जिससे बच्चों तक में नशे की लत बढ़ गई है। महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं और आए दिन झगड़े-फसाद की स्थिति बनी रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे जगह-जगह शराबियों का अड्डा जमता है। माहौल इतना बिगड़ गया है कि बच्चे पढ़ाई छोड़कर नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं।
इस मौके पर बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे भी ग्रामीणों के साथ मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से परेशान है। नशे के कारण आए दिन विवाद और गाली-गलौज की घटनाएं हो रही हैं, बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। अब यह गंभीर शिकायत प्रशासन के पाले में है जिसपर कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब तक अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाता है।