शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के सभागृह में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश पर विकासखंड स्तरीय कला उत्सव 2025-26 का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुडेली एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया। अतिथियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अन्य शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और विजेताओं को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया।
विद्या और विजेताओं के नाम
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी की छात्र छात्राएं जो विजेता हैं, उनमें शास्त्रीय संगीत (एकल) में पूर्वी निषाद, समूह लोक संगीत में ममता सिदार एवं साथी, वादन (एकल) में तुषार जोल्हे, समूह नृत्य में वर्षा महिलाने एवं साथी, नाटक (एकल) में युवराज रत्नेश, नाटक (समूह) में खुशाल निराला एवं साथी, दृश्य कला (मूर्तिकला) में बिंदु महंत और रंगोली में सुजाता शामिल है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ के छात्र तुषार बरेठ ने चित्रकला में और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ की छात्रा पूनम पटेल कहानी वाचन में विजेता रही।
निर्णायक मंडल
इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में मुकेश कुमार कुर्रे, एबीओ सारंगढ़ एवं नोडल अधिकारी, लीलाधर वैष्णव, प्राचार्य माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय सारंगढ़, मानिक लाल मेहर, सेवानिवृत्त व्याख्याता, मोहनलाल कैवर्ट, व्यायाम शिक्षक, भरत नाम निषाद, संगीत शिक्षक, ममता साहू, व्यायाम शिक्षक, प्रदीप कुमार दास व्याख्याता शामिल थे। सभी निर्णायकों ने प्रतियोगिता का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।