अपराध दर्ज करने महिला से 30 हजार की वसूली, 20 हजार लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप, पैसे वापस कर एसएसपी ने थानेदार को किया लाइन हाजिर..

शेयर करें...

बिलासपुर// न्यायधानी बिलासपुर में एसएसपी की सख्ती का असर थानेदारों पर नजर नहीं आ रहा है। आलम ये है कि पीड़ित पक्ष का अपराध दर्ज करने और अपराधी को मुचलका पर छोड़ने के नाम पर पैसों की वसूली की जा रही है। ऐसा ही मामला तखतपुर थाना में सामने आया है। यहां पदस्थ थानेदार अनिल अग्रवाल पर महिला से 30 हजार रुपए लेकर एफआईआर दर्ज करने और आरोपी को मुचलका देने के लिए भी 20 हजार रुपए लेने का गंभीर आरोप लगा है। मामला सामने आने पर नाराज एसएसपी ने टीआई को फटकार लगाते हुए जहां पीड़ित महिला का न केवल पैसे वापस करवाये, बल्कि थानेदार को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

गौरतलब है कि बिलासपुर जिले में कानून व्यवस्था और पुलिसिंग को दुरूस्त करने एसएसपी रजनेश सिंह लगातार प्रयासरत है। समय-समय पर उनके द्वारा थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिये जा रहे है। लेकिन एसएसपी रजनेश सिंह की इस सख्ती का असर कुछ थानेदारों पर बिल्कुल भी पड़ता नजर नहीं आर रहा है। ताजा मामला तखतपुर थाने का सामने आया है। बताया जा रहा है कि तखतपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला छेड़खानी और लूटपाट की शिकायत करने थाने पहुंची थी। महिला के पति ने आरोप लगाया कि जब वे शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो टीआई अनिल अग्रवाल ने पहले एफआईआर करने से मना कर दिया।

इसके बाद पीड़ित महिला ने एक युवक के माध्यम से संपर्क किया। तब केस दर्ज कराने के लिए टीआई अग्रवाल के नाम पर 30 हजार रुपए की डिमांड की गई। पीड़ित ने एडवांस में 10 हजार रुपए भी दिए। इसके बाद जाकर थाने में एफआईआर दर्ज हुआ और फिर बाकी के रुपए दिए गए। वहीं आरोप ये भी है कि एफआईआर में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट की धारा दर्ज न कर केवल छेड़खानी का अपराध दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया। तब टीआई ने मुचलका देने के लिए आरोपी से 20 हजार रुपए ले लिए। पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत एसएसपी रजनेश सिंह के कार्यालय पहुंचकर कर दी। जिसके बाद एसएसपी ने थानेदार अनिल अग्रवाल को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल महिला को पैसे वापस करने के निर्देश दिये। जिसके बाद थानेदार ने महिला को पैसे वापस लौटा दिये। वहीं एसएसपी ने इस मामले की जांच के बाद चर्चित थानेदार अनिल अग्रवाल को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है।

Scroll to Top