शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं के साहस, शौर्य, आत्मबल तथा नारी उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Join WhatsApp Group
Click Here
महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय (आईसीआईसीआई बैंक के सामने, सारंगढ़) ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए “वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार” और “माता बहादुर कलारिन सम्मान” हेतु आवेदन 26 सितम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे।
- वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाएगा जिन्होंने वीरता, शौर्य, साहस और आत्मबल को सशक्त करने में उल्लेखनीय कार्य किया है।
- माता बहादुर कलारिन सम्मान उन महिलाओं को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष और नारी उत्थान में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
दोनों सम्मानों के तहत राज्य अलंकरण समारोह में चयनित महिलाओं को 2 लाख रुपए की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
अधिक जानकारी और आवेदन से संबंधित विवरण विभागीय वेबसाईट www.cgwcd.gov.in पर उपलब्ध है।