दशहरा छुट्टी अपडेट : 29 सितंबर से होगी स्कूलों में नवरात्र की छुट्टियां, डीपीआई का प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने किया स्वीकार..

शेयर करें...

रायपुर// दशहरा, दीपावली, शीतकालीनी व ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलाकर इस बार कुल 64 दिन की छुट्टी रहेगी। शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में औपचारिक आदेश तो नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक डीपीआई के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी है। दरअसल 14 अगस्त को डीपीआई की तरफ से शिक्षा सचिव को प्रस्ताव भेजा गया था।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रस्ताव के मुताबिक दशहरा का अवकाश 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक यानि कुल 6 दिनों का रहेगा। वहीं दीपावली का अवकाश 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कुल 6 दिन का रहेगा। वहीं शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर 27 दिसंबर तक कुल छह दिनों का होगा, जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 अक्टूबर तक कुल 46 दिनों का होगा।

Scroll to Top