शेयर करें...
रायगढ़// बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) रायगढ़ के उप-महाप्रबंधक विजय दुबे को 4.50 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजय दुबे ने जमीन मुआवजा दिलाने के एवज में 5 लाख की डिमांड की थी। मामला तमनार थाना इलाके का है।
दरअसल, तिलाईपाली के रहने वाले सौदागर गुप्ता के मकान का मौखिक बंटवारा उनके तीन बेटों के बीच हुआ था। लेकिन NTPC ने मकान और जमीन का अधिग्रहण कर लिया। जिसके एवज में उन्हें मुआवजा मिल चुका है।
लेकिन पुनर्वास योजना के तहत उनके बेटों को करीब 30 लाख रुपए मिलने थे। इसमें से 14 लाख रुपए का भुगतान हो गया, बाकी 16 लाख रुपए दिलाने के लिए उप महाप्रबंधक विजय दुबे ने 5 लाख रुपए मांगे थे।
50 हजार पहले ही ले चुका था अधिकारी
सौदागर गुप्ता ने बताया कि विजय दुबे पहले ही 50 हजार रुपए ले चुका था। बाकी पैसे दिलाने के लिए बार-बार रिश्वत की डिमांड कर रहा था। वे घूस नहीं देना चाहते थे। इसलिए 13 सितंबर को बिलासपुर एसीबी में इसकी शिकायत कर दी।
पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया
शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार 16 सितंबर को एसीबी ने ट्रैप किया। विजय दुबे ने गुप्ता को एक पेट्रोल पंप के पास बुलाया। जहां 4.50 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है। एक साल में रायगढ़ जिले में एसीबी बिलासपुर की यह 8वीं कार्रवाई है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।