SECL कुसमुंडा खदान में भारी ब्लास्टिंग, आसपास के गांवों में दहशत

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) कुसमुंडा खदान में हैवी ब्लास्टिंग का मामला सामने आया है. इससे खदान से लगे जटराज, सोनपुरी, पाली पडनिया और आसपास के गांव और बस्ती प्रभावित हुए हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह 8:15 में हैवी ब्लास्टिंग किया गया जिसके बाद ग्रमीणो में भारी आक्रोश है नियमानुसार ब्लास्टिंग समय दोपहर 2:00 है ब्लास्टिंग के समय 3 किलोमीटर एरिया को खाली कराया जाता है लेकिन अब तक खाली नही कराया गया है.

जटराज का प्रभावित ग्रामीण शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल ने जमीन अधिग्रहित कर ली है, लेकिन लोगों को मुआवजा, नौकरी बसाहट नहीं दी है, जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुसमुंडा खदान से लगे कई गांव के लोगों ने अब तक जमीन खाली नहीं की है, और अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.

Scroll to Top