सड़क को नारियल चढ़ाया, अगरबत्ती जलाकर शख्स करने लगा पूजा-पाठ

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

खैरागढ़ : जिले की टूटी-फूटी सड़कों पर अब जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय युवक दिनेश साहू ने ऐसा अनोखा विरोध किया, जिसने प्रशासन और नेताओं दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया। युवक ने सड़क पर बने गहरे गड्ढों को माला पहनाई, अगरबत्ती जलाई और नारियल चढ़ाकर जसगीत गाते बाकायदा पूजा भी की।

इस व्यंग्यात्मक प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और लोग इसे नेताओं के झूठे वादों और प्रशासन की नाकामी पर करारा प्रहार बता रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क की दुर्दशा किसी एक जगह की नहीं बल्कि पूरे जिले की है।

खैरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले दुर्ग, धमधा, कवर्धा, राजनांदगांव, लांझी और डोंगरगढ़ रोड पर गड्ढों का ऐसा आलम है कि सड़कें गायब और गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। खराब सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार मरम्मत के लिए कोई सुध नहीं ले रहे। चुनावी मंचों से विकास और चमचमाती सड़कों के वादे करने वाले नेता अब खामोश हैं और जिम्मेदार अधिकारी फाइलों में रिपोर्ट दबाकर बैठे हैं।

Scroll to Top