शराब से मौत होने पर मृतको के परिजनों का हंगामा, चक्काजाम से हाईवे में आवागमन बाधित

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

सक्ती : जिले में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई. शराब सेवन करने के बाद दोनों की तबियत बिगड़ी. युवकों को सारंगढ़ के निजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पिने से मौत हुई है. पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर मनोज कश्यप और सूरज यादव ने देशी शराब पी, जिसके बाद दोनों की अचानक बेहोश हो गए. आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सारंगढ़ के निजी अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश का माहौल है.

परिजनों ने मौत का कारण जहरिली शराब होने की आशंका जताई है. उन्हें युवकों के बेहोश होने वाली जगह से एक देशी शराब की बोतल भी मिली है. परिजनों ने मंगलवार सुबह मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया है. जिससे हसौद से शिवरीनारायण, भटगांव से चांपा-कोरबा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है.

Scroll to Top