सरिया पुलिस की कार्रवाई, 50 पाव अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मुहिम में सरिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर शाम ग्राम बरपाली में दबिश देकर पुलिस ने 50 पाव (करीब 9 लीटर) अवैध देशी प्लेन मदिरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मुखबिर की सूचना पर दबिश

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरपाली निवासी शशि कपूर सारथी अपने घर के कोला बाड़ी में भारी मात्रा में देशी शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर छापा मारा।

50 पाव शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान आरोपी के कब्जे से सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे 50 पाव देशी प्लेन मदिरा जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी शशि कपूर सारथी (42 वर्ष) निवासी बरपाली को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के साथ प्रआर टीकाराम पटेल, सुरेंद्र सिदार, आरक्षक राजेश नारंग, ताराचंद मिनेंद्र, दिलीप स्नेही, लक्ष्मी पटेल, महिला आरक्षक सविता यादव और अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Scroll to Top