शेयर करें...
Share this News
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में आज होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है। इस बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता शरद कोली ने राज्य के सभी होटल मालिकों को धमकी दी है कि अगर उन्होंने मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की तो उनके होटलों को तोड़ दिया जाएगा। यह धमकी एक वीडियो के जरिए दी गई है, जिसमें कोली के हाथ में एक क्रिकेट बैट भी है।
धमकी भरे वीडियो में क्या है?
शरद कोली, सोलापुर से शिवसेना (UBT) के नेता हैं। उनका धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे कह रहे हैं, “दुबई में भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है। जिस पाकिस्तान ने हमारे देश और महाराष्ट्र की बहनों का सिंदूर मिटाने का काम किया है, उस पापी पाकिस्तान के साथ मैच होने वाला है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं महाराष्ट्र के सभी होटल मालिकों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि पाकिस्तान का मैच महाराष्ट्र के किसी भी होटल में न दिखाया जाए। अगर आप देश से प्रेम करते हैं, तो आप अपने होटल में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं करेंगे।”
इसके बाद, कोली ने धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी, “अगर किसी होटल मालिक या संचालक ने भारत-पाकिस्तान का मैच दिखाया तो याद रखना, उसके होटल को इसी बैट से तोड़ देंगे। और इसके लिए खुद होटल के मालिक और डायरेक्टर जिम्मेदार होंगे।”
“मैच का विरोध करने का नैतिक अधिकार नहीं”
वहीं, शिंदे की शिवसेना ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करने को लेकर निशाना साधा और दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब दोनों देशों ने तनावपूर्ण संबंधों के बीच क्रिकेट मैच खेला था। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय भावना का अपमान है, क्योंकि भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद नरेश म्हस्के ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘शिवसेना-यूबीटी को मैच का विरोध करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस के जमाने में भी, भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाते थे, भले ही रिश्ते तनावपूर्ण रहे हों।’’ उन्होंने कहा कि ठाकरे ने सत्ता के लिए हिंदुत्व को त्याग दिया है और पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं, इसलिए वह अचानक ऐसे मैचों का विरोध नहीं कर सकते। शिवसेना सांसद ने कहा, ‘‘जब तक आतंकवाद नहीं रुकता, दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं बन सकते। एशिया कप मैच खेलने का मतलब नीति में बदलाव नहीं है। आईपीएल के दरवाजे अभी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बंद हैं। विश्व कप सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ऐसे मैच हमेशा खेले जाते रहे हैं।’’