कोरबा : मानसिक बीमारी से जूझ रहे किसान ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा : हरदीबाजार थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पखनापारा निवासी रेशम लाल यादव (45 वर्ष) ने खेत में गमछे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले करीब 10 वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे और घरेलू स्तर पर ही उनका इलाज चल रहा था। लगातार मानसिक तनाव और बीमारी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

मृतक के छोटे भाई अजय कुमार यादव (28 वर्ष) ने पुलिस को जानकारी दी कि रेशम लाल बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे। परिजनों ने देर रात तक उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

अगली सुबह करीब 6 बजे मृतक की पत्नी सोमवारी बाई ने देखा कि गांव के ही अकली कंवर के खेत स्थित लहुट खार में रेशम लाल पेड़ पर गमछे से फंदा लगाकर लटके हुए हैं। यह दृश्य देखकर परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Scroll to Top