कोरबा: 26 हाथियों के झुंड में नया मेहमान, केंदई रेंज में हुआ हाथी शावक का जन्म

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा : वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में घूम रहे 26 हाथियों के झुंड में मंगलवार को नया मेहमान आया है। हाथी सखोदा परिसर में हैं। हाथियों का झुंड बच्चे की सुरक्षा में ही जुटा रहा। बुधवार को हाथी चारों ओर से घेरकर खड़े नजर आए।

हाथी का नवजात अपनी मां के नीचे में ही खड़ा रहा। इस तस्वीर को निगरानी में जुटे बीट फॉरेस्ट ऑ​िफसर अशोक कुमार श्रीवास ने अपने ड्रोन कैमरे में कैद किया।

वन मंडल में अब हाथियों की संख्या 67 हो गई है। इसमें सखोदा में 27, मदनपुर में 12, कोरबी परिसर में 16, कापा नवापारा में 11 और पसान रेंज में 1 हाथी शामिल हैं। वन विभाग की टीम नवजात हाथी और उसकी मां की निगरानी कर रही है।

Scroll to Top