शेयर करें...
Share this News
कोरबा : छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा आयोजित एक शिविर में, श्रम विभाग ने बालको इकाई में ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया। इस शिविर में, अखबार वितरकों ने भाग लिया और अपने ई-श्रम कार्ड बनवाए। ई-श्रम कार्ड एक डिजिटल पहचान पत्र है जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जारी किया जाता है। यह कार्ड श्रमिकों को स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों तक पहुंचने में मदद करता है।
इस शिविर में, छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें प्रदेश संरक्षक पदम सिंह चंदेल, बालको इकाई संरक्षक रेशम साहू, जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, और जिला सचिव जय कुमार नेताम शामिल थे। एनटीपीसी इकाई अध्यक्ष दीपक साहू, एनटीपीसी इकाई सचिव रविंदर राकेश, श्यामू यादव, साहू सुरेश साहू, सिराज खान, धनंजय यादव, कृष्ण यादव, प्रवीण नवीन ने भी शिविर में भाग लिया।

इस शिविर के बाद, संघ ने घोषणा की है कि वे जल्द ही सभी इकाइयों में ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन करेंगे।इस अवसर पर लेबर इंस्पेक्टर सरस्वती बंजारे, दिग्विजय गुरु पच वेलफेयर ऑफिसर ने भी शिविर में भाग लिया और अखबार वितरकों को ई-श्रम कार्ड के लाभों के बारे में जानकारी दी।
You must be logged in to post a comment.