खाद व्यापारी से 7 लाख की लूट, देसी कट्टा की आड़ में वारदात को दिया गया अंजाम

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

जांजगीर : जांजगीर-चांपा जिले के नैला में एक बड़ी वारदात सामने आई है जहाँ खाद व्यापारी से सात लाख रुपये से अधिक की लूट की गई है। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी विजय पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

नैला के व्यापारी का नाम अरुण अग्रवाल है। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह कलेक्शन की राशि बैग में रखकर स्कूटी से जा रहा था तभी नैला में दो बदमाश पैदल आए और उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद एक बदमाश ने देसी कट्टा दिखाकर उसे डराया और बैग में रखे सात लाख रुपये से अधिक की राशि लेकर दोनों फरार हो गए।

फिलहाल, घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचकर व्यापारी के साथ घटनास्थल का मुआयना कर चुके हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच में जुटी हुई हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और व्यापारी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।लूट की इस बड़ी वारदात को लेकर एसपी विजय पांडेय ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वे स्वयं मौके पर पहुँचे थे। बदमाशों की पतासाजी के लिए पुलिस हर संभव दिशा में जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Scroll to Top