श्रवण दास मानिकपुरी ने जरूरतमंद छात्रों को कापी पेन वितरित किया

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा/पाली : राज्य शासन की मंशा अनुसार हर बच्चा शिक्षित हो, खूब पढ़े आर्थिक, पारिवारिक ,सामाजिक बाधा पढ़ाई में रोड़ा ना बने और ऐसे समस्या से ग्रसित छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद कर उनको शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के अभियान को फलीभूत करते हुए रजत उत्सव एवं साक्षरता सप्ताह के दौरान कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के प्रेरणा से भूतपूर्व छात्र श्रवण दास मानिकपुरी ग्राम खराबहार के सौजन्य से राशि 10000 का पेन कॉपी जरूरतमंद छात्रों छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लाफा में अध्यनरत छात्रों के लिए उपलब्ध कराया, जिसे प्राचार्य जी पी बंजारे के संरक्षण, मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार जगत विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य पति रमेश कुमार जगत ,शिक्षक साथियों छात्र-छात्राओं की गरिमा मइ उपस्थिति में चयन किए गए, कक्षा 9वी 10वीं 11वीं 12वीं के जरूरतमंद बच्चों को कापी और पेन अतिथियों के कर कमलो वितरित किया गया, लाभान्वित होने वाले बच्चों में गोपाल सिंह, आकांक्षा, मिथिलेश ,चिराग कुमार ,गौरव, मनराज, सचिन, अमरेश, अमन, किरण ,लोकेश ,अंशु ,प्रार्थना, सुजल, निहाल सिंह ,लक्ष्मी, अनुराधा ,प्रकाश कुमार ,संगीता, नमन ,सोमप्रकाश, प्रभा, चांदनी, चांदनी ,प्रीति, चंद्र प्रकाश, हेमलता ,समरिया, अवधी, दीपक कुमार ,यामिनी
आदि छात्रों को प्रदत्त किया गया ,इस अवसर पर प्राचार्य ने सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए इसे एक प्रेरणादाई, अनुकरणीय ,सराहनीय पहल बताया और कहा की समाज के सक्षम लोगों को जरूरतमंद का यथा समर्थ सहयोग जरुर करना चाहिए, ताकि गरीबी के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे एवं इसे पुनीत कार्य बताया, तो विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र जगत ने छात्र-छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा की खूब मन लगाकर ,दृढ़ निश्चय के साथ , उच्च लक्ष्य बनाकर ,निरंतरता के साथ पढ़ाई कर दानदाता के सहयोग को सही साबित करने हेतु अच्छा नागरिक बनने का समझाइए दिया, इस अवसर पर प्राचार्य पी के पाल, राजू लाल चक्रधारी ,पी के वैष्णव ,व्याख्याता एस एल कुर्रे, महावीर प्रसाद चंद्रा , उमाशंकर श्रीवास ,राजकुमार गिरी, वीर सिंह कंवर, स्मिता सिंह ,गुड्डी कुठे, मधु जगत ,उमेश मैत्री , डि आर भोसले आदि की उपस्थित रहा ,कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।

Scroll to Top