खेलते-खेलते चना निगलने से मासूम की मौत, रतनपुर में दर्दनाक हादसा

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

बिलासपुर : जिले में गले में चना अटकने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा खेलते समय चना निगल गया, जो गले में फंस गया। इससे बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन, श्वास नली में चना अटक गया। डॉक्टर गले से चना निकाल पाते इससे पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, कोरबा जिले के पाली निवासी शिवांश पोर्ते (16 माह) के माता-पिता रतनपुर के खाल्हेपारा स्थित संजय जायसवाल के फॉर्म हाउस में रहते हैं। मंगलवार को शिवांश घर में खेल रहा था। इस दौरान शिवांश घर पर रखे एक चने को मुंह में डालने लगा। खेलते समय चना शिवांश ने निगल लिया, जो उसके गले में अटक गया।

चना शिवांश के सांस नली में फंस गया। जिसके चलते उसकी सांसें थमने लगी। वहीं, बच्चा अटक अटक कर लगातार रोने लगा। उसकी हालत देखकर घबराए परिजन उसे रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।लेकिन, जब तक डॉक्टर चने को गले से निकाल पाते शिवांश की मौत हो गई। इस मामले में रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Scroll to Top