सरकारी अस्पताल में मरीज को एंबुलेंस ड्राइवर ने लगाया टांका, फोटो वायरल होते BMO ने की जांच टीम गठित, CMHO बोले- FIR भी होगी

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासुमंद में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में एक एंबुलेंस ड्राईवर ने घायल मरीज के सिर में टांका लगाया. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि ड्रेसर और उसके हेल्पर के मौजूदगी में एंबुलेंस ड्राइवर मरीज के सिर पर टांके लगा रहा है. इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, यह घटना 12 अगस्त की रात लगभग 10 बजे की है, जब सड़क हादसे में घायल नोमेश ध्रुव को 112 की मदद से अस्पताल लाया गया था. उपचार के दौरान टांका लगाने की जरूरत पड़ी, लेकिन यह काम अस्पताल स्टाफ की बजाय प्राइवेट एंबुलेंस चालक मनोज यादव द्वारा किया गया. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा के बीएमओ ने कहा कि जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया, तुरंत जांच टीम गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, जिला चिकित्सा अधिकारी (CMHO) ने कहा कि मरीज को टांका लगाने वाले चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. साथ ही सभी बीएमओ को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

इस घटना के बाद लोगों में स्वास्थ्य विभाग को लेकर नाराजगी बढ़ गई है. आमजन सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एंबुलेंस चालक माइनर ओटी तक कैसे पहुंचा? जब ड्रेसर मौजूद था तो टांका चालक से क्यों लगवाया गया? उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर क्या कर रहे थे? 

बता दें, यह स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले हाल ही में गरियाबंद जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. लगातार हो रही लापरवाहियों के बावजूद स्वास्थ्य महकमा अब तक सबक लेता नजर नहीं आ रहा है.

Scroll to Top