कोरबा : मंत्री का स्वागत पोस्टर फाड़ रहा था युवक, बीजेपी कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी, जमकर कर दी पिटाई

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के स्वागत पोस्टरों को लेकर कोरबा में विवाद हो गया। एक युवक ने सीएसईबी चौक पर लगे मंत्री के पोस्टर को डंडे से फाड़ दिया।

इसकी सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक को घेर लिया। कारण पूछने पर वह कुतर्क करने लगा। इस पर कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। युवक एक नजदीकी धार्मिक परिसर में भाग गया। भाजपा कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। धार्मिक परिसर में मौजूद लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी।

विवाद बढ़ने पर भाजपा के कई पार्षद और स्थानीय नेता सीएसईबी चौक पर पहुंच गए। नगर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर आए। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि पोस्टर फाड़ने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Scroll to Top