CG Crime News बरमकेला पुलिस ने 3 चोरियों का किया खुलासा, दो आरोपी और एक नाबालिग पकड़े गए..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// CG Crime News बरमकेला थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई तीन अलग-अलग चोरियों का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के साथ एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इन चोरियों में करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और 4500 रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं : माधव यादव उर्फ स्वीटी (उम्र 21 वर्ष) और प्रदीप सिदार उर्फ छोटू (उम्र 20 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम बिलाईगढ़ (ब), थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़। इनके साथ एक नाबालिग भी चोरी की वारदातों में शामिल था।

तीन रातें, तीन चोरियाँ CG Crime News

पहली चोरी 22-23 मई 2025 की रात ग्राम बुदेली में हुई थी। यहां कपूरचंद अग्रवाल के घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी हुई थी। इस पर बरमकेला थाने में मामला दर्ज किया गया था।

दूसरी घटना 21-22 अगस्त 2025 की रात ग्राम पीपरखूँटा में हुई, जहाँ संतोष चौहान के घर से चांदी की पायल और नकद रकम चोरी की गई।

तीसरी और सबसे चौंकाने वाली घटना 27-28 अगस्त 2025 की रात ग्राम बुदेली में ही हुई, जब चोर ने सोई हुई महिला के गले से सोने की माला काटकर चोरी कर ली। यह वारदात काफी जोखिम भरी थी और पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया।

मुखबिर की सूचना से बड़ी सफलता

30 अगस्त को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों चोरियों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपने अपराध कबूल कर लिए, और उनकी निशानदेही पर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की गई।

इस कार्रवाई में बरमकेला थाना प्रभारी उप निरीक्षक ए.के. बेक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शानदार काम किया। टीम में प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर पण्डा, विजय यादव, भवानी शंकर धांगड़, आरक्षक अशोक पटेल, गुलशन चौधरी, मोतीलाल जांगड़े, सूरज सिदार सहित थाना स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बरमकेला पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है और लोगों का भरोसा पुलिस पर और भी मजबूत हुआ है।

Scroll to Top