सेजस लाफा के स्वयंसेवकों द्वारा नगोई,दादर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा/पाली : स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है, भारत सरकार की 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना को साकार करते हुए ,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्य विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छ भारत समृद्ध भारत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
के थीम पर गांव-गांव प्राचार्य जी पी बंजारे के संरक्षण कार्यक्रम अधिकारी महावीर प्रसाद चंद्रा की अगवाई में सार्वजनिक स्थल के अंतर्गत पूजा स्थल, मंच, भवन ,हैंडपंप, नाली आदि स्थलों पर दादर, नगोई,लाफा आदि गांव गांव जनमानस के सहयोग से स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर जनमानस में स्वच्छता का संदेश पहुंचा रहे हैं, कार्यक्रम अधिकारी चंद्रा ने बताया की स्वच्छता विशेष कर
खाना खाने के पहले सोच के बाद हाथ को अनिवार्य रूप से धोना चाहिए
साथ ही अपने घरों के अंदर व आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए, कूड़ा करकटों का निपटान करते हुए, आसपास एकत्रित होने वाले जल भराव को रोकते हुए ,जल के गढ़ों में मिट्टी का तेल या फिनाइल आदि डालकर भविष्य में पनपने वाले मच्छर को रोकते हुए स्वच्छता से होने वाले लाभों के बारे में आम जनों को बताया व समझाया जा रहा है, कैसे गंदगी , बीमारियों के उत्पत्ति के कारण बनकर लोगों को आर्थिक ,पारिवारिक, सामाजिक रूप से कैसे परेशान करता है और जिसके कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का बोझ उठाना पड़ता है आवश्यकता है ,समय रहते स्वच्छता अभियान को हम जमीनी स्तर पर फलीभूत करें एवं इससे होने वाले लाभो से स्वयं और समाज को लाभान्वित करावे ,आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवक अखिन, अमरेश, गौरव, राहुल ,मनराज ,मनीष, सतीश, उमाशंकर ,संजय ,सोनिया ,साक्षी, अंजलि, दुर्गावती ,रीना ,दामिनी आदि का प्रेरणादाई ,अनुकरणीय, सराहनीय पहल रहा है, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया जा रहा है

Scroll to Top