मंदिर के पुजारी का धारदार हथियार से मर्डर : अज्ञात चोरों पर हत्या का संदेह..

शेयर करें...

बिलासपुर// एक पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जब पुजारी की मां मंदिर पहुंची, तो उसने बेटे मृत अवस्था में खून से लथपथ पाया। हालांकि, अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका है कि चोरी का विरोध करने पर अज्ञात चोरों ने हत्या की है।

Join WhatsApp Group Click Here

यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) परसाकापा का रहने वाला था। वह गांव के ही स्थित पाठ बाबा मंदिर का पुजारी था। वह मंदिर में ही रहता था। आशंका जताई जा रही है कि मंदिर में चोरी के नीयत आए चोरों ने हत्याकांड को अंजाम दिया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल, वारदात का खुलासा तब हुआ जब रोजाना की तरह सुबह 6 बजे पुजारी की मां बेटे को चाय देने मंदिर पहुंची, खून से लथपथ लाश देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।

Scroll to Top