शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के थाना सरिया पुलिस ने ग्राम बोंदा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम “मिशन पहल अभियान” के अंतर्गत रखा गया था। इसमें ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय और डिजिटल सुरक्षा से जुड़े जरूरी सुझाव दिए गए।
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने समझाया कि अनजान लिंक पर क्लिक करने, ओटीपी साझा करने या इंटरनेट पर व्यक्तिगत जानकारी लीक करने से किस तरह ठगी का शिकार होना पड़ सकता है। साथ ही हनी ट्रैप, साइबर बुलिंग जैसी चुनौतियों से बचने के तरीके भी बताए गए। ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी गई कि 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करके तुरंत मदद ली जा सकती है।

थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने सरल भाषा में उपस्थित नागरिकों को समझाते हुए कहा कि ऑनलाइन दुनिया में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए और रोजमर्रा के डिजिटल कामकाज को सुरक्षित तरीके से करने के टिप्स साझा किए।
कार्यक्रम में सउनि मोतीलाल डनसेना, प्र आर सुरेंद्र सिदार, म.आर. सविता यादव, ग्राम बोंदा के सरपंच गोवर्धन निषाद, कमल रात्रे, भजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
पुलिस का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों से गांव-गांव तक डिजिटल सुरक्षा की जानकारी पहुंचेगी और लोग साइबर अपराधियों से खुद को बचा पाएंगे।
You must be logged in to post a comment.