बरमकेला सीईओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंगची का किया औचक निरीक्षण, स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने पर दिया जोर..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार जिलेभर में स्कूलों की स्थिति सुधारने एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को सीईओ अजय कुमार पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंगची का औचक निरीक्षण किया।

Join WhatsApp Group Click Here

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों पर सवाल-जवाब कर उनकी पढ़ाई की जानकारी ली। बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने उन्हें नियमित रूप से अध्ययन करने और आगामी परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “पढ़ाई ही भविष्य की कुंजी है और मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।”

इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी चर्चा की और स्कूल की आवश्यकताओं एवं शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली। सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। साथ ही समय-समय पर विद्यार्थियों की प्रगति की समीक्षा करने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के समय विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। इसके अलावा सीएससी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सीईओ पटेल ने विद्यालय परिवार को आश्वस्त किया कि बच्चों की पढ़ाई और स्कूल की जरूरतों को लेकर प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।

इस औचक निरीक्षण से विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला और सभी ने बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

Scroll to Top