स्वास्थ्य मंत्री ने CMHO को सस्पेंड करने की दी चेतावनी, जांच मशीन को जल्द ठीक करने के दिए निर्देश..

शेयर करें...

बेमेतरा//  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक बार फिर अपने सख्त तेवरों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे फोन पर स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही को लेकर बेमेतरा जिले के सीएमएचओ को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

मंत्री जायसवाल ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि स्वास्थ्य केंद्र की मशीन 24 घंटे के भीतर ठीक नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारी को सस्पेंड कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने MBBS डॉक्टरों की गैरहाजिरी को भी गंभीरता से लिया और सीएमएचओ को निर्देश दिया कि पीजी परीक्षा देकर छुट्टी पर गए MBBS डॉक्टरों को तत्काल नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ये डॉक्टर 7 दिनों के भीतर ड्यूटी पर वापस नहीं लौटते, तो उनके खिलाफ उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह निर्देश बेमेतरा जिले के जेवरा पीएससी के निरीक्षण के दौरान दिए।

मंत्री ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सभी अनुपस्थित डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए, और यदि 7 दिनों में वे ड्यूटी पर नहीं लौटते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

Scroll to Top