बाइक चोर गिरफ्तार : दो चोर और एक खरीदार गिरफ्तार, 6.45 लाख की 15 बाइक बरामद..

शेयर करें...

जांजगीर चांपा// बलौदा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर चोरों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 लाख 45 हजार रुपए कीमत की 15 चोरी की बाइक बरामद की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला 2 अगस्त का है, जब बलौदा की सब्जी मंडी से एक बाइक चोरी हुई थी। शत्रुहन ठाकुर ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पड़रिया के अनिल गोड और पिंटू साहू इस चोरी में शामिल हैं।

आरोपियों ने जुर्म कबूला
थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के अनुसार, दोनों आरोपियों ने पूछताछ में सब्जी मंडी से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक को शंकर धनुहार को बेच दिया था। पुलिस ने खरीदार के पास से वह बाइक बरामद कर ली। आरोपियों ने जांजगीर चांपा, बिलासपुर और कोरबा जिलों में भी चोरियां की थीं।

पुलिस ने 30 वर्षीय अनिल गोड, 20 वर्षीय पिंटू साहू और 27 वर्षीय खरीदार शंकर धनुहार को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Scroll to Top