विकास भवन में हुए हंगामे के बाद पार्षद दंपती पर FIR, कांग्रेस ने लगाया ‘बदले की राजनीति’ का आरोप

शेयर करें...

बिलासपुर // नगर निगम के विकास भवन में हुए बवाल के बाद, वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद गायत्री साहू और उनके पति लक्ष्मीनाथ साहू पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़ और हंगामा करने के आरोप में FIR दर्ज की है। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पार्षद दंपती ने करीब 50 लोगों के साथ विकास भवन में प्रवेश कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तोड़फोड़ करते हुए महापौर कक्ष के सामने एक मटकी भी फोड़ दी।

Join WhatsApp Group Click Here

हंगामे के कारण निगम का कामकाज घंटों तक बाधित रहा और मुख्य गेट जाम हो जाने से कर्मचारियों और आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने की बात कही है।

वहीं, इस घटना और एफआईआर को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील साहू ने कहा, “यह बदले की राजनीति का स्पष्ट उदाहरण है। विरोध करने पर हमारे जनप्रतिनिधियों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस इस तरह की दमनकारी नीतियों से डरने वाली नहीं है और अपने हक के लिए सड़क से लेकर सदन तक, हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। यह एफआईआर हमें कमजोर नहीं, बल्कि और मजबूत करेगी।

Scroll to Top