भालू का शिकार कर मांस खाने वाले दो गिरफ्तार, तालाब में मिला सिर और खाल, गोमर्डा अभ्यारण्य में वन्यजीव संरक्षण पर उठे गंभीर सवाल..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// छत्तीसगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य से वन्यजीव शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरमकेला वन परिक्षेत्र के छिछपानी 942 पीएफ नंबर और मल्दा भालुकोना बीट के ग्राम कपरतूंगा में भालू का शिकार कर मांस खाने की वारदात उजागर हुई है। ग्रामीणों ने तालाब में भालू की खोपड़ी और खाल तैरते देखी, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त की रात आरोपियों ने भालू का शिकार कर उसके मांस का सेवन किया और सिर व खाल को तालाब में फेंक दिया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और विभाग पर मामले को दबाने के आरोप लगे। इसके बाद दबाव बढ़ने पर वन विभाग ने कपरतुंगा गांव के दो आरोपियों जुगलाल सिदार और ज्योतिराम सिदार को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में प्रदेश में बाघ, तेंदुआ और अब भालू के शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे वन विभाग की गश्ती व्यवस्था और संरक्षण दावों पर सवाल उठ रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि रेंजर और बीट गार्ड अभ्यारण्य में नियमित गश्ती नहीं करते, जिसकी वजह से शिकारियों के हौसले बुलंद हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्निफर डॉग की मदद से अन्य सुराग तलाशने की कोशिश शुरू की है।

फिलहाल दोनों आरोपियों पर कार्रवाई जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस शिकार में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

Scroll to Top