ऑपरेशन बाज की बड़ी सफलता: ब्राउन शुगर और चरस के साथ युवक और नाबालिग पकड़ा गया

शेयर करें...

मुंगेली// मुंगेली पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन बाज के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जरहागांव क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक और एक अपचारी बालक को ब्राउन शुगर और चरस के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

सूचना मिली थी कि बिलासपुर से मुंगेली की ओर दो लोग बाइक से अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने छतौना मेन रोड पर घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। तलाशी में नाबालिग के पास से 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल मिला, जबकि युवक दिवी उर्फ बाबू पाठक (24) निवासी रामगोपाल वार्ड मुंगेली के पास से 20.18 ग्राम चरस और एक महंगा आईफोन बरामद हुआ। इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त बाइक और कुल दो मोबाइल फोन समेत 2.80 लाख रुपये की जप्ती की गई।

पुलिस ने आरोपी दिवी पाठक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा और अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया। दोनों के खिलाफ जरहागांव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

जप्त सामान में शामिल है

  • ब्राउन शुगर: 4.03 ग्राम, कीमत 8,000 रुपये
  • चरस: 20.18 ग्राम, कीमत 40,000 रुपये
  • मोबाइल: 2 नग, कीमत 1.10 लाख रुपये
  • मोटरसाइकिल: कीमत 50,000 रुपये
    कुल जप्ती: 2.80 लाख रुपये

इस कार्रवाई में जरहागांव थाना स्टाफ और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से अहम भूमिका निभाई।

पुलिस की अपील
नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी नशे का अवैध कारोबार या तस्करी की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Scroll to Top