शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// रायगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश नायक गुरुवार शाम अपने गृहग्राम वापसी के दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। यह मुलाकात पुजेरीपाली चौक पर स्थित ‘प्रधान टपरी’ पर हुई, जहां स्वादिष्ट भजिया और मसालेदार चटनी का लुत्फ लेते हुए राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर खुलकर चर्चा हुई।
गांव के चौराहे पर शाम का समय, ताजा भजिया की खुशबू और कार्यकर्ताओं का उत्साह, यह नजारा अपने आप में खास था। चाय की चुस्कियों और गर्मागर्म पकौड़ों के बीच पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से हालचाल जाना, क्षेत्र की समस्याओं पर राय सुनी और आने वाले समय की रणनीति को लेकर सुझाव मांगे।
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पदमन प्रधान, पूर्व विधायक प्रतिनिधि कमल प्रधान, टुकलाल पटेल सहित कई स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बातचीत के दौरान विकास कार्यों, संगठन की मजबूती और क्षेत्र की जरूरतों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
कांग्रेसी नेता पदमन प्रधान ने बताया कि यह मुलाकात सिर्फ राजनीतिक चर्चा तक सीमित नहीं रही, बल्कि आपसी अपनापन और पुराने दिनों की यादें ताजा करने का भी अवसर बनी। टपरी पर आम जनता के बीच बैठकर पूर्व विधायक का सहज अंदाज लोगों को खूब भाया।