स्वतंत्रता दिवस पर सरिया में किसानों की ट्रैक्टर रैली, गूंजे देशभक्ति के नारे..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया तहसील में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसानों ने देशभक्ति और किसान एकता का संदेश देते हुए ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। रैली में किसानों ने सरिया नगर का भ्रमण किया और पूरे जोश के साथ “भारत माता की जय”, “जय जवान जय किसान” के नारे लगाए।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ रैली में शामिल हुए। ट्रैक्टरों को तिरंगे झंडे और देशभक्ति के संदेशों से सजाया गया था। नगरवासियों ने जगह-जगह किसानों का स्वागत किया और रैली में उत्साह से शामिल हुए।

किसानों का कहना था कि स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न का दिन नहीं, बल्कि देश के प्रति समर्पण और एकता का संदेश देने का अवसर है। इस रैली का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में देशप्रेम जागृत करना और किसानों की अहम भूमिका को याद दिलाना था।

Scroll to Top