शेयर करें...
सारंगढ-बिलाईगढ़// खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्यवाही के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में सारंगढ़ में जिला प्रशासन की टीम ने कार्यवाही किया है। अधिक दाम पर खाद विक्रय के सूचना के आधार पर उप संचालक कृषि, आशुतोष श्रीवास्तव की उपस्थिति में कृषि एवं राजस्व के दल द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
सारंगढ के सदर बाजार रोड स्थित गजानंद अग्रवाल के द्वारा काला-बाजारी किए जाने की सूचना मिलने पर कृषक को खाद लेने हेतु उप संचालक कृषि द्वारा भेजा गया जिस पर उक्त फर्म द्वारा रू 600 प्रति बोरी यूरिया का विक्रय करते हुए पाया गया। बिना पॉस आईडी में खाद भण्डारण विक्रय करते पाया गया। गजानंद अग्रवाल के पास मैट्रिक्स कपनी के 32 बोरी यूरिया, 27 बोरी सुपर फास्फेट, ब्लैक गोल्ड जाईम 32 बाल्टी, बैन्टोनाईट सल्फर 30 किलो नैनो यूरिया 70 लीटर तथा 10 पेटी 2022 एक्सपायरी दवा भण्डारित पाया गया। भण्डारित सामग्री को जब्त कर सील बंद कर विक्रय प्रतिबंधित किया गया।
निरीक्षण दल में प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार, जयप्रकाश गुप्ता उर्वरक निरीक्षक, दिल बंजारे पटवारी, दीपक बजारे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शामिल थे।