शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा का बैठक लिया। उन्होंने तिरंगा यात्रा, रैली के व्यापक आयोजन के लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि सभी गांवो में पंचायत सचिव, सरपंच, पंच, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, स्व सहायता समूह के महिला सदस्य आदि के द्वारा देश की शान तिरंगा रैली का आयोजन कर देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन करें। कलेक्टर ने खाद बीज की पूर्ति के लिए संबंधित 5 विभागों के अधिकारी और आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड आदि के लिए निरंतर शिविर आयोजन के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी तहसीलदारों को कहा कि जितना भी एग्रीस्टेक पोर्टल में पटवारी आईडी और किसान आईडी आदि बने हुए हैं उन पर किसान पंजीयन किया जाए। जिन पटवारी और अन्य की आईडी नहीं बनी हुई है, वो आईडी बनाए। यदि प्रशिक्षण की जरूरत है तो उन्हें प्रशिक्षण दिलाई जाए। किसानों के धान खरीदी, पीएम फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि आदि कई योजनाओं के लाभ के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन होना अनिवार्य है। इसलिए सभी किसानों का पंजीयन करना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य में सभी तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के कृषि और उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी आपस में समन्वय कर 100 प्रतिशत किसानों का पंजीयन कराएं।
कलेक्टर डॉ संजय ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन के संबंध में विभागीय तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। रजत जयंती के अवसर पर उन्होंने सभी विभागों का कार्य विभाजन कर राज्य, जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, समय सीमा में आयोजन एवं कार्यक्रमों में प्रतिभागी हितग्राहियों की अनुमानित संख्या सहित विस्तृत कार्य योजना तैयार करने कहा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही निजी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, पेशेवर संघों, सेवाभावी संस्थाओं, साहित्यकारों, कलाकारों, खेल संघों को आयोजन से जोड़ने कहा गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने अपने 25 वर्षों की यात्रा में विकास के प्रत्येक आयाम-संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, महिला सशक्तिकरण, वन अधिकार एवं औद्योगिक आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। रजत जयंती वर्ष के आयोजन का उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों को प्रदेश के काने-कोने तक पहुंचाना है। इस आयोजन में युवा, महिला, किसान समेत समस्त नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2050 के भावी छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है। गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के केंद्र बिंदु होंगे। प्रत्येक विभाग 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष सप्ताह का भी आयोजन करेंगे।