शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ के हर मस्जिद, मदरसा और दरगाह में 15 अगस्त के दिन तिरंगा लहराना का आदेश जारी हुआ है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी मदरसे, दरगाह और मस्जिदों पर ध्वजारोहण हो ऐसा आदेश छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड की ओर से जारी किया गया है।
वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश
वक्फ बोर्ड ने अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया जाए। वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और इस दिन सभी मस्जिद, मदरसा व दरगाह के मुख्य द्वार पर तिरंगा लहराया जाएगा।

राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश देने की अपील
आदेश में सभी मुतवल्ली, मस्जिद, मदरसा और दरगाह समितियों से अपील की गई है कि वे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दें। यह आदेश वक्फ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है और इसकी प्रति जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।
You must be logged in to post a comment.