विश्वासपुर में सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 पाव देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़ // सरिया पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विश्वासपुर में एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 70 पाव (करीब 12 लीटर 600 एमएल) प्लेन देशी शराब बरामद की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई 6 अगस्त को की गई जब पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में देशी शराब लेकर बिक्री के इरादे से जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्राम विश्वासपुर मेन रोड पर घेराबंदी कर दी और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामकुमार यादव (36 वर्ष) है, जो ग्राम कुदरगढ़ी, थाना सरिया का निवासी है। उसके कब्जे से 70 पाव प्लेन देशी शराब जिसकी कीमत लगभग ₹5600 है, बरामद की गई। साथ ही आरोपी के पास से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर CG 13 BE 5487) भी जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत ₹50,000 बताई गई। कुल जब्ती की कीमत ₹55,600 आंकी गई है।

आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक टीकाराम पटेल, आरक्षक राजकुमार साव, नर्मदा यादव, प्यारेलाल सहित थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top