शेयर करें...
अंबिकापुर// छत्तीसगढ़ में भले ही कांग्रेस की सरकार सत्ता से बाहर हो गयी हो, लेकिन कांग्रेस नेताओं के तेवर आज भी वहीं पुराने नजर आ रहे है। जीं हां कुछ ऐसा ही मामला अंबिकापुर में नजर आया, यहां जर्जर सड़क को लेकर कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान गुस्साये कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल ने नेशनल हाईवे को ही फटकार लगाते हुए कह दिया कि….”काम कराओ, नहीं तो इतना जूता खाओगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे।” नेताजी ने भले ही तैश में आकर ये बात कह दी हो, लेकिन उनकी बात अब कैमरें में कैद हो गयी, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
गौरतलब है कि अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर सड़क का हाल काफी बदतर हो गयी है। यहां भारत माता चौक से लेकर लुचकी घाट के नीचे तक सड़क पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गई है। बारिश में सड़क पर गड्ढे होने से आये दिन सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वहीं सड़क की खस्ताहालत के कारण आए दिन रोड पर जाम लग रहा है। सड़क की बदहाल स्थिति के विरोध में युवक कांग्रेस ने मंगलवार को नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल और युवा कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र मोदी, CM विष्णुदेव साय, महापौर मंजूषा भगत का मुखौटा लगाकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किये।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता रामाधार तामरे मौके पर पहुंचे। उन्होने सफाई देते हुए बताया कुछ दिन पहले ही गड्ढों को भरवाया गया था। बारिश के कारण सड़क पर फिर से गड्ढे हो गए हैं। इंजीनियर ने गड्ढों को जल्द भरवा देने का आश्वासन दिया गया। फिर क्या था इंजीनियर के इस आश्वासन पर भड़के कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल ने फटकार लगाते हुए कहा दिया कि इसे पकड़कर रखो, जब तक काम चालू न हो जाए। उन्होंने कहा कि…. काम कराओ नहीं तो इतने जूते मारेंगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे। नेताजी ने भले ही तैश में आकर ये बात कह दी हो, लेकिन उनकी बात अब कैमरें में कैद हो गयी, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।